सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा। श्री कुमावत ने बताया कि ग्राम खैरी पड़रा वार्ड नं. 05 हुजूर जिला रीवा के कृष्ण कुमार द्विवेदी पिता राजेश कुमार द्विवदी की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये, ग्राम गाड़ा बबन सिंह थाना कोतवाली के रोहित सिंह चौहान पिता स्व. नरेश सिंह चौहान एवं ग्राम मधुरी थाना जमोंडी के सौरभ जायसवाल पिता विश्राम जायसवाल की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये, ग्राम देवघटा थाना कोतवाली के नीरज सिंह चौहान पिता प्रसन्न लाल सिंह चौहान की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये, ग्राम गुजरेड चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन के रावेंन्द्र तिवारी उर्फ गुरू प्रसाद तिवारी पिता स्व. गोपिका प्रसाद तिवारी की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये, ग्राम लहिया सीधी के वेदमणि पाण्डेय, ग्राम कोटहा के राजमणि पाण्डेय एवं ग्राम पराई जिला सिंगरौली के अनिल तिवारी की गिरफ्तारी पर 3 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार 06 अज्ञात फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 14 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।