सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आदेश जारी कर नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आमध्उप निर्वाचन वर्ष 2020-21 हेतु नोडल स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 11.09.2020 के द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आमध्उप निर्वाचन वर्ष 2020-21 हेतु कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु व्यापक दिशा निर्देश प्रसारित किए जाकर कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाओं से देखरेख और सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया के दौरान निवारक उपायों के लिए जिला एवं नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के लिए नोडल स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। जारी आदेशानुसार डॉ. आई.जे. गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम को जिला मुख्यालय एवं नगर पालिका परिषद सीधी तथा जनपद पंचायत सीधी के लिए, डॉ. संदीप भगत खण्ड चिकित्सा अधिकारी को नगर परिषद रामपुर नैकिन एवं जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के लिए, डॉ. रामकलेश साकेत संविदा चिकित्सा अधिकारी को नगर परिषद चुरहट के लिए, डॉ. रिकेश शर्मा खण्ड चिकित्सा अधिकारी को जनपद पंचायत सिहावल के लिए, डॉ. आर.बी. सिंह खण्ड चिकित्सा अधिकारी को जनपद पंचायत कुसमी के लिए एवं डॉ. राकेश तिवारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी को नगर परिषद मझौली एवं जनपद पंचायत मझौली हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।