enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *सीधी- 24 घंटे के भीतर चोरी का आरोपी गिरफ्तार* जप्त की चोरी की मोटर, आरोपी को पहुंचाया जेल*

*सीधी- 24 घंटे के भीतर चोरी का आरोपी गिरफ्तार* जप्त की चोरी की मोटर, आरोपी को पहुंचाया जेल*

सीधी (ईन्यूज एमपी)-वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में ,
थाना प्रभारी रामपुर नैकिन अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में रामपुर नैकिन पुलिस ने मोटर चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटो के भीतर हिरासत में लेकर चोरी की लगभग 5200 रुपए कीमती मोटर जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10.10.2020 को फरियादी राजेश पिता कौशल प्रसाद साहू उम्र 35 वर्ष निवासी मलदेवा ने थाना रामपुर नैकिन आकर रिपोर्ट किया कि उसने अपने चाचा के कुएं में जीरो हॉर्स पावर का लक्ष्मी कंपनी का 5200 कीमती मोटर पंप लगाया हुआ था जिसको 30 सितंबर की रात कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया । मामले की तस्दीक कर मामला पंजीबद्ध करते हुए रामपुर नैकिन पुलिस ने मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी की पड़ताल शुरू की जिसमें मुखबिर द्वारा जानकारी के आधार पर संदिग्ध दिलीप कोल पिता श्यामलाल कोल उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना अपराध कबूलते हुए चोरी की गई मोटर को जप्त करवाया जिसके उपरांत वैधानिक कार्यवाही करने के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है

उपरोक्त समस्त कार्रवाई में- प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, आरक्षक अभिषेक शुक्ला व अमित तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment