सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के बाल विकास परियोजना सिहावल में आधार पर टीम डाटा ऑपरेटर कोरोना संक्रमित पाया गया है, इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि डाटा एंट्री ऑपरेटर विगत 2 दिनों से बीमार था उसे बुखार आ रहा था, जिसके बाद फीवर क्लीनिक सिहावल में आज रैपिड एंटीजन किट से जांच में कोरोना से संक्रमित पाया गया है, डाटा एंट्री ऑपरेटर को जहां आइसोलेट किया गया है वही उसके संपर्क में आने वालों की सूची में परियोजना सहकर्मियों के अलावा 1 सैकड़ा से अधिक लोगों व हितग्राही शामिल है।