सीधी(ईन्यूज एमपी)- विधानसभा के लोकप्रिय विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला द्वारा आज सीधी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरमबाबा एवं ग्राम सलैया में लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत सीधी की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला धर्मेंद्र सिंह परिहार द्वारा की गई एवं विशिष्ट अतिथि बतौर सीधी विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह परिहार व जनभागीदारी के पूर्व अध्यक्ष युवा नेता गुरुदत्तशरण शुक्ल मालिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सीधी विधायक श्री शुक्ला जी द्वारा ग्राम बरम बाबा में आदिवासियों के कुलदेवता बड़ा देव की पूजा अर्चना के साथ शुरू की गई। ग्रामीणों ने शैला नृत्य और अपने पारंपरिक गीतों से श्री विधायक श्री केदारनाथ शुक्ला व उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। क्षेत्र में जैसे ही सीधी विधायक पंडित श्री केदारनाथ शुक्ला पहुंचे वैसे ही अपने चहेते विधायक को देखने व सुनने ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में पात्रता पर्ची,प्रधानमंत्री आवास,गौशाला,सुदूर सड़क रोड,सार्वजनिक शौचालय,किचन शेड के कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सीधी विधायक पंडित श्री केदारनाथ शुक्ल जी द्वारा विशाल जनसभा को को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का पहला लक्ष्य गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, छात्र इनका कल्याण करना है। हर व्यक्ति खुशहाल रहे, अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को प्रत्येक योजना का लाभ मिले इसके लिए भाजपा प्रयत्नशील रहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। आज गांव-गांव में पक्की सड़क, लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मिल रही है। यह केवल भाजपा सरकार में ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ₹6000 प्रत्येक किसान को दे रहे है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 4000 उसमें और जोड़ दिया गया कुल मिलाकर प्रत्येक किसान को ₹10000 प्रति वर्ष किसान सम्मान निधि मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में महिलाओं का सम्मान और स्वाभिमान बड़ा है भाजपा सरकार में महिलाओं की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल गई है महिलाओं के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चालू की गई है। माननीय विधायक जी ने कहा आदिवासी हरिजन एवं गरीब जिस गांव में बसे हुए हैं अथवा जंगल की भूमि जिसकी लगातार जुताई बुवाई कर रहे हैं,उनको वहाँ का पट्टा दिलाये जाने के किये संकल्पित हूँ। कार्यक्रम को युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल ने भी संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के समक्ष बताया, साथ ही उन्होंने लोगों को शिक्षित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं, जिससे वे जागरूक हो सकें और अपने अधिकारों को समझ सके। भूमि पूजन कार्यक्रम को सीधी विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह परिहार द्वारा भी संबोधित किया गया, उन्होंने कहा कि माननीय विधायक केदार शुक्ला जी द्वारा तमाम योजनाओं को संचालित करने सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। वह गरीबों के हित में सदैव चिंतित रहते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्र के भाजपा नेता मुन्ना तिवारी खाम्ह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बरम्बाबा के सरपंच श्री राम मनोहर सिंह गोंड़,उपसरपंच श्रीमती सियावती भुजवा सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बरम्बाबा मंडल के अध्यक्ष श्री सूर्यप्रताप सिंह गोंड़,नगर मंडल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र शुक्ला, श्री उमाशंकर यादव, ,श्री मुन्ना तिवारी,श्री मुनिराज विश्वकर्मा, श्री राहुल वर्मा, श्री अरुण सिंह बघेल,श्री ललन सिंह, श्री के के तिवारी,श्री नवीन सिंह,श्री अम्बुज सिंह,श्री बालेन्द्र कुशवाहा, श्री पवन यादव, श्री अर्जुन जायसवाल,श्री विनोद साकेत,श्री जगत प्रताप सिंह (गीता),श्री वंशमणि चौबे,श्री राममनोहर सिंह गोंड़ सरपंच, श्री जगन्नाथ सिंह सरपंच सलैहा,श्रीमती शुभवा साकेत उपसरपंच सलैहा,श्री भोला सिंह गोंड़ सरपंच माटा,श्री जगदीश सिंह गोंड़ सरपंच छबारी,श्री उमेश यादव,श्री लालदेव सिंह गोंड़,श्री भृगुनन्दन पांडेय, श्री प्रदीप सिंह चौहान, श्री अमृत लाल भूरतिया,उपसरपंच श्री सियावती भुजवा, श्री महाबली सिंह गोंड़,श्री नागेन्द्र सिंह बघेल, श्री सुबेदास यादव,श्री प्रेमलाल गोस्वामी, श्री राजकृपाल जायसवाल, श्री जगत बहादुर सिंह,श्री नरेन्द्र सिंह परिहार,श्री राम गोपाल जायसवाल, श्री विजय साहू, श्री निराला गुप्ता,श्री जितेंद्र गुप्ता, श्री कृष्ण दास विश्वकर्मा,श्री अजीत यादव,श्री सुखचन्द द्विवेदी सहित सभी पात्र एवं भारी संख्या में लोग मौजूद थे। सीधी विधायक माननीय श्री केदारनाथ शुक्ला जी द्वारा चौपाल पहुंचकर पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री दाढ़ी सिंह की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण। ज्ञात हो कि 2 वर्ष पूर्व सीधी विधायक श्री शुक्ल जी के नेतृत्व में चौपाल तिराहे में पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री दाढ़ी सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई थी जहां आज उनके द्वारा पहुंच कर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया गया।