सीधी (ईन्यूज एमपी)-छात्रों में जैव विविधता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पूरे प्रदेश में एक साथ संपन्न किया गया। जिला स्तर पर संपन्न होने वाली इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय सीधी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया जबकि अशासकीय काशी विद्यालय अमिलिया की टीम द्वितीय स्थान पर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरीकी टीम तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को विधानसभा क्षेत्र सीधी के विधायक एवं मुख्य अतिथि पंडित केदारनाथ शुक्ल द्वारा प्रमाण पत्र और नकद राशि के द्वारा सम्मानित किया गया विदित रहे कि बायोडायवर्सिटी बोर्ड द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त टीम को ₹3000 द्वितीय टीम को ₹2100 तथा तृतीय टीम को ₹1500 की नगद राशि से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था जिसे विधायक महोदय के कर कमलों से प्रदान किया गया। इसी तारतम्य में प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिले के लगभग 450 प्रतिभागियों को ₹25000 की लैपटॉप राशि के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें अकेले उत्कृष्ट विद्यालय सीधी से 151 छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि रहे विधायक पंडित केदार नाथ शुक्ल ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों को सरकार ने जो राशि प्रदान की है उसका अध्ययन में अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए तथा हमें वैज्ञानिक बनने हेतु अपने देश के ऋषि मनीषियों और गणितज्ञों की विचारधारा का आधुनिक विज्ञान के अनुसंधान में उपयोग करना चाहिए साथ ही देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया जाना चाहिए। स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एस एन त्रिपाठी ने पुरष्कृत छात्रों तथा मेधावी छात्रों के प्रति बधाई संदेश प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि रहे जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष और युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल ने छात्रों को उच्च शैक्षणिक संस्थानों में जाकर शिक्षा अर्जित करने की बात कही और बेहतर भविष्य के निर्माण करने हेतु अथक परिश्रम करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि और विद्यालय के पूर्व शिक्षक जानकीदास तिवारी तथा डॉ डीके द्विवेदी सहायक संचालक आदिवासी विकास मे ने भी छात्रों को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए उन्हें अपने क्षेत्र में बेहतर स्थान स्थापित करने की बात कही। जिला क्विजमास्टर वीरेंद्र सिंह बघेल ने जैव विविधता के महत्व और अर्थ के बारे में बताते हुए अपने आसपास के जैव संरक्षण का कृत संकल्प लेने का संदेश दिया साथ ही इस कार्यक्रम से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों कर्मचारियों क्विज मास्टर और सभी छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री द्विवेदी जी ने किया इस अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से एडीपीसी रमशा अशोक तिवारी एपीसी डॉ सुजीत मिश्रा जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी आर.के. तिवारी उपस्थित रहे संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी आर.पी. पाठक ने किया।