प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र मड़वा में पदस्थ mpw वर्कर प्रसून कुमार द्विवेदी अपने गृह ग्राम कुबरी पोस्ट बम्हनी से कार्यस्थल के लिए रवाना हुआ था की रास्ते में ही कुछ सरहंगो द्वारा गाली गलौच के साथ ही मारपीट की गयी जिससे पीड़ित के पैर में चोट आई है | अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है |