लंबित अपराधों के शीघ्र अति शीघ्र निकाल हेतु किया निर्देशित । _साथ ही, आगामी त्योहारों को लेकर दिए तैयारियों के सख्त निर्देश।_ सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में , आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित सभागार में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सीधी के समस्त थाना / चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा मीटिंग में , विगत माह में थानों में की गई समस्त कार्रवाइयों का जायजा लिया गया। जिसमें विगत माह में पंजीबद्ध नवीन अपराध , मर्ग , मादक पदार्थों के तहत कार्रवाई , महिला संबंधी अपराध , संपत्ति संबंधी अपराध , तथा माइनर एक्ट के तहत तथा अन्य अपराधों में की गई कार्यवाही का अवलोकन कर जल्द से जल्द निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया तथा स्थानीय एवम् वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निराकृत करने हेतु आदेशित किया गया। जुआ ,सट्टा ,गांजा कोरेक्स तथा अन्य अवैध मनोत्तेजक पदार्थ पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा कर जड़ से खत्म करने हेतु निर्देश दिए गए। समस्त प्रभारियों को आदेश दिया गया कि मुखबिर तंत्र के माध्यम से जिले की समस्त अवैध गतिविधियों को शून्य पर लाएं । लोक शांति में विघ्न डालने अराजक तत्वों को कानूनी रूप से प्रतिबंधित करें। सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया गया । तथा आगामी नवदुर्गा व दशहरा त्योहारों के मद्देनजर व कोरोना महामारी को दृष्टिगत समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने थाना क्षेत्र में त्यौहार शुरू होने के पूर्व ही समस्त तैयारी कर अपनी कमर कस लें , जिससे आम जनमानस को त्योहार मनाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और वह कोरोना महामारी से भी सुरक्षित रहें । मीटिंग के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा - जिले में अच्छा कार्य करने वाले थाना/चौकी प्रभारियों की प्रशंसा कर और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा संतोषजनक कार्य न करने वालों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी की गई।