सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के कुशल निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक एसपी शुक्ला एवं टीम ने यातायात के नियमों का पालन ना करने वाले व्यक्तियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 915 वाहन चालकों के चालान कर 304250/- रुपए समन शुल्क किए जमा। *हेलमेट धारण न करने वालों पर हुई सर्वाधिक कार्यवाही।* यातायात पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही में हेलमेट धारण न करने वालेवाहन चालकों पर सर्वाधिक कार्यवाही भी की है और कुल 747 चालान हेलमेट ना लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध किए गए।। *सीट बेल्ट ना लगाने वाले कार चालकों पर भी यातायात पुलिस ने की कार्यवाही।* सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों पर 22 चालान करते हुए यातायात पुलिस ने दुर्घटनाओं से बचने के लिए चार पहिया वाहन चालकों को भी समझा इस देने का दौर चला रखा है । यातायात पुलिस के विशेष अभियान के तहत वाहनों का रजिस्ट्रेशन, बीमा ,फिटनेस आदि की जांच की जाती है ,नंबर प्लेट का लिखा ना होना, तीन सवारी,ओवरलोडिंग,ओवरहाइट, फर्स्ट ऐड बॉक्स अग्निशमन यंत्र वाहन चालक का लाइसेंस ना होना,शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पर कार्यवाही निरंतर अभियान चलाकर जारी है। *समय-समय पर फूल और गुलदस्ते देकर नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का किया जाता है सम्मान।* यातायात पुलिस के द्वारा नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध जहां चालानी कार्रवाई की जाती है वहीं समय-समय पर फूल और गुलदस्ते देकर नियम का पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान भी किया जाता है जिससे लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को बढ़ाया जा सके। उपरोक्त समस्त कार्रवाई थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक एसपी शुक्ला के नेतृत्व में थाना यातायात के समस्त स्टाफ के द्वारा की गई।