सीधी (ईन्यूज एमपी)-जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पंचायत माटा में हुए कार्यों के भौतिक सत्यापन हेतु राजीव मिश्र सीईओ जनपद पंचायत सीधी द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, जिनके द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर सभी पिछले पांच सालों के कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। बता दें कि पूर्व में जनपद पंचायत माटा में हुए निर्माण कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार व फर्जी भुगतान की शिकायत पंच राजभान सिंह द्वारा जनपद पंचायत सीईओ व जनप्रतिनिधियो के समक्ष की गई थी, जिसे दृष्टिगत रखते हुए जनपद पंचायत सीईओ द्वारा रामपाल प्रजापति पंचायत समन्वय अधिकारी, प्रकाश सिंह उपयंत्री व दीप नारायण दुबे पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत सीधी के इन तीन की टीम गठित कर शिकायत में उल्लेखित ग्राम पंचायत माटा के सरपंच व पूर्व सचिव द्वारा किए गए अनियमितता की जांच दो दिवस के अंदर पूर्ण कर बिंदु स्थल जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया है। समझा जाता है कि माटा तत्कालीन सचिवों द्वारा विकास कार्यों के नाम पर व्यापक स्तर पर गड़बड़ झाला किया गया है , यही कारणवश ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों का सहारा लिया है । जनपद सीईओ द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच दल को निर्देशित किया गया है कि दो दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ।