पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- जिले के जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वास से सेक्टर सुपरवाइजर पांडे जी ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखवा कर मलेरिया प्रभावित गांवों में मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी के बारे में ग्रामीण जनों को अवगत कराया। मलेरिया डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारी से कैसे बचा जा सकता है। इस विषय पर भी मलेरिया रथ में लगे हुए पोस्टर को दिखाकर ग्रामीण जनों को समझाइश दी गई की घर के आसपास कहीं भी गंदा पानी ना जमा होने दें। जिससे मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारी से बचा जा सके ग्राम सुधार समिति सीधी एवं एफ एच आई टीम से प्रदीप पांडे द्वारा मलेरिया रथ लेकर गांव गांव तक भ्रमण किया। ग्रामीण जनों एवं जनप्रतिनिधियों सहित आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा है।