भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- आदिवासी विकासखंड के ग्राम पंचायत गैवटा के दक्षिण टोला मे मे इन दिनों अंधेरा छाया हुआ, आपको बता दें कि बिजली व्यवस्था के सुधार को लेकर सरकार तरह तरह से तरीके अपना रहे हैं किन्तु बिजली विभाग के आधिकारी जरा भी चिंतित नहीं है, जिसका खामियाजा गैवटा के दक्षिण टोला के ग्रामीणों को भुगतना पड रहा है, आपको बता दें कि गैवटा के दक्षिण टोला मे पिछले 15 दिनों से बिजली ट्रासफार्मर जला पडा है, जिसके चलते काफी परेशानी का समाना करना पड, आपको बताते चले कि पिछले साल ही यह ट्रासफार्मर जला था, और काफी दिनों के बाद बदला गया था, और एक साल में ही ट्रासफार्मर जल गया है, जिसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना भी दिया गया है किन्तु आज दिनांक तक नहीं लग पाया है, बच्चों की आनलाइन पढाई चल रही है और बिजली का ना होने के साथ साथ और भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है, आपको बता दें ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों के साथ साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को को अवगत कराया गया कि ट्रासफार्मर जला पडा और इस ट्रासफार्मर के समस्त कनेक्शन के बिजली का बिल का भुगतान भी करीब करीब 90 प्रशिशत फाईनल है, अतः इस खबर के माध्यम से ग्रामीणों ने जल्द से जल्द ट्रासफार्मर बदलने की मांग की है।