enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाया गांधी व शास्त्री जी की जयंती*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाया गांधी व शास्त्री जी की जयंती*

*देश में पारित किए गए किसान विरोधी बिल पर हस्ताक्षर कर किया विरोध*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):--आज 2 अक्टूबर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझौली अध्यक्ष प्रदीप कुमार दीक्षित द्वारा ग्राम ताला में राष्टपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती और देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी एवं केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए किसान "बिरोधी बिल" मे हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ महात्मा गाधी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर धूप दीप जलाकर पुष्प अर्पण कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदीप दीक्षित के द्वारा कहा गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन दर्शन अपने देश के साथ साथ पूरी दुनिया ने अनुकरण किया है और उनका चिंतन, स्वाबलंबन एवं भाईचारे का सिद्धांत आज भी समाज में उतना ही प्रासंगिक है।वहीं शास्त्री जी के बारे में कहा गया कि उनके द्वारा जय जवान जय किसान का नारा देकर दोनों को सशक्त करने करने का का कानून संसद में पास किया था लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि वर्तमान केंद्र सरकार जिस तरह किसान विरोधी बिल पारित किया है जिसकी निंदा तमाम किसान संगठनों के साथ साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा भी किया जा रहा है यह विल सर्वथा किसान विरोधी एवं निंदनीय है।कार्यक्रम मे उपस्थित ब्लाक काग्रेस कमेटी व सेक्टर पदाधिकारियो एवं समाज के गणमान्य नागरिको के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन के बारे मे अपना अपना विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बरिष्ट पत्रकार रोहिणी प्रसाद बैस,मो शब्बीर खान ,राधेश्याम बैस, राजमणि सिह अधिवक्ता, शिव प्रसाद गुप्ता ,गोमती साकेत सरपंच ताला ,पुनीत बाजपेयी, गोरेलाल रजक, घनश्याम दीक्षित अधिवक्ता, सशीकान्त बैस, एवं किसान मजदूर उपस्थित रहे। अन्त मे घनश्याम दीक्षित के द्वारा राष्टपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन जो सामाजिक समरसता से ओतप्रोत है "रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम। का सस्स्वर सामूहिक गान कर महात्मा गांधी अमर रहे के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share:

Leave a Comment