भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के भुईमाड थानें मे आगामी त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए शांति समिति की बैठक की गई, आपको बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में जगह जगह श्री दुर्गा जी का प्रतिमा का स्थापना किया जायेगा, उसी के संबंध में थाना भुईमाड मे भी शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया था, बताया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार ही श्री दुर्गा प्रतिमा का स्थापना करने के निर्देश दिये गए,साथ ही अगर संभव हो तो पण्डालों मे 10 वर्ष के कम एवं 65 वर्ष के ऊपर बालें व्यक्ति भीड भाड बालें स्थानों पर ना जाये, दुर्गा पण्डालों मे लाउडस्पीकर के संबंध में जारी निर्देश का पलान करना अनिवार्य बताया गया, तो वहींशासन की गाइड लाइन के अनुसार मूर्ति 6 फीट से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए, आयोजित कार्यक्रम में तो बताया गया है संक्रमण काल की गाइडलाइस का पालन करना अति आवश्यक है, बैठक में क्षेत्रीय आमजन मानस शामिल हुए, इसी के साथ क्षेत्रीय समस्याओं के रूबरू होते हुए बैठक को सपन्र किया गया,