enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: 38 बीएलओ पर गिरी गाज: समय पर काम पूरा न करने पर वेतन रोके जाने की चेतावनी

सीधी: 38 बीएलओ पर गिरी गाज: समय पर काम पूरा न करने पर वेतन रोके जाने की चेतावनी

सीधी(ईन्यूज एमपी)_ धौहनी विधानसभा क्षेत्र के 38 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर्स) को समय पर मतदाता नामावली सुधार कार्य पूरा न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन बीएलओ को 29 नवंबर 2024 तक अपने कार्यों को पूरा कर संतोषजनक जवाब देने का निर्देश दिया गया है। जवाब समाधानकारक न होने पर एक महीने के वेतन पर रोक लगाने की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि बीएलओ को 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, जेंडर रेशियो और ईपीआईसी रेशियो सुधारने के लिए लक्ष्य दिया गया था। लेकिन बार-बार निर्देश देने के बावजूद अपेक्षित प्रगति नहीं हुई।

निष्क्रियता पर सख्त कदम

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार नामावली पुनरीक्षण के तहत बीएलओ की जिम्मेदारी थी कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। हालांकि, असंतोषजनक प्रदर्शन पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।

जिन बीएलओ को नोटिस जारी किया गया है, उनमें कई स्कूल शिक्षकों और अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हैं। इनमें मतदान केंद्र क्रमांक 6 कोटरो से लेकर 296 झारा तक कुल 38 बीएलओ के नाम शामिल हैं।

अधिकारी की चेतावनी

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने स्पष्ट किया कि 29 नवंबर तक कार्य पूरा न करने और समाधानकारक जवाब न देने पर संबंधित बीएलओ का एक माह का वेतन रोकने की सिफारिश वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जाएगी।

यह कदम निर्वाचन सुधार की प्रक्रिया को गति देने और सभी बीएलओ को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Share:

Leave a Comment