enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP में ठंड का कहर: भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पारा; AQI की स्थिति खराब,

MP में ठंड का कहर: भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पारा; AQI की स्थिति खराब,

भोपाल(ईन्यूज एमपी)_ मध्य प्रदेश में उत्तर भारत की बर्फबारी का असर दिखाई देने लगा है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जहां राजधानी भोपाल समेत पांच शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार से ठंड और तेज हो सकती है, जिससे तापमान में और कमी आएगी।

मंडला और पचमढ़ी जैसे इलाकों में ठंड का प्रभाव सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है। ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ने के साथ-साथ कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है, जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने आज कोहरे की चेतावनी जारी की है।


बुधवार से ठंड और बढ़ने की संभावना है। हालांकि, प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्के कोहरे का भी अनुमान जताया गया है।

मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों की हवा की गुणवत्ता में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब प्रदेश और देश के सबसे स्वच्छ हवा वाले शहरों में शामिल हो गया है।

इंदौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 73 रिकॉर्ड किया गया, जो “अच्छी” श्रेणी में आता है। राजधानी भोपाल की बात की जाए तो भोपाल की हवा में भी सुधार देखा गया है, लेकिन इसका AQI 203 दर्ज किया गया, जो “खराब” श्रेणी में आता है।

इसी तरह ग्वालियर में 244 (सबसे खराब, “बहुत खराब” श्रेणी), जबलपुर में 141 (“सामान्य” श्रेणी), उज्जैन में 100 (“संतोषजनक” श्रेणी) और इंदौर में 73 (“अच्छी” श्रेणी) रहा है।



Share:

Leave a Comment