सीधी के बच्चों को मंच उपलब्ध कराने का माध्यम है यह क्लास - उत्तरा वर्मा सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी के बच्चों को डांस के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक मंच उपलब्ध कराने वाली क्लास स्टार डांस एकेडमी की नई शाखा का शुभारंभ समाजसेवी उत्तर वर्मा द्वारा किया गया, स्थानीय नाथ मंदिर के पास ओजस गैलरी में स्थित यह एकेडमी संचालक अकाश शर्मा व सुमित भारती की देखरेख में सीधी से और प्रतिभा निकालने व निखारने का मार्ग प्रशस्त करेगी। स्टार डांस एकेडमी के बच्चे यूट्यूब में पहले ही धूम मचा चुके हैं बता दे की एसडी किंग नाम के यूट्यूब चैनल पर एकेडमी के बच्चों के डांस के दीवाने पूरे दुनिया में हैं वर्तमान स्थिति में 22 लाख से अधिक फालोवर इन बच्चों को निरंतर फॉलो करते हैं जो कि विंध्य में किसी भी यूट्यूब चैनल में सर्वाधिक है। संस्थान द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं गत वर्ष ही बड़े स्तर पर गरबा कार्यक्रम स्टेडियम में किया गया था, वही सभी सामाजिक कार्य में संस्था द्वारा हमेसा अपनी प्रस्तुति दी जाती रही है। संस्था द्वारा निरंतर समाज के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन किया जाता रहा है और नई शाखा के शुभारंभ के साथ संस्था का विस्तार होना स्वाभाविक है जिससे संस्था से जुड़े बच्चे सामाजिक रुप में अपनी पहचान स्थापित कर सीधी की कला को बड़े मंच पर प्रस्तुत करने हेतु क्षमताबान बनेंगे वह अपनी कला के माध्यम से सीधी का नाम रोशन करेंगे। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंची समाजसेवी उत्तरा वर्मा ने कहा कि यह संस्था बच्चों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध कराएगी और सीधी की कला से लोगों को जोड़ेगी, यह संस्था अवश्य ही सीधी का मान निरंतर बढ़ाएगी। उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में डॉ रंजना मिश्रा, पूनम सोनी, राधा पांडे, अनामिका मिश्रा, सीमा दुबे, संगीता कुशवाहा, भारती सिंह, मीना सिंह बघेल, अरना वर्मा, गौरव गुप्ता, सतीश गुप्ता, राज त्रिपाठी, प्राप्ति दुबे, अर्पिता त्रिपाठी, मधु सिंह, कनिष्ठा, भोले केवट, प्रिंस गुप्ता, कृष्ण कुमार सहित शहर के गणमान्य जन व नृत्य प्रेमी उपस्थित रहे।