सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा के निर्देशन में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी जी की 151 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल सीधी में जिले के चिन्हित लक्षणों वाले संदेहात्मक व्यक्तियों की उनके घर जाकर एवं जिला कुष्ठ केंद्र में कुष्ठ रोगियों का परीक्षण, उपचार एवं स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी दी गई । सुपरवाइजर शेषमणि त्रिपाठी, कुष्ठ कार्यकर्ता रजनीश तिवारी द्वारा कुष्ठ मरीजों को घावों की सफाई एवं जल, तेल, उपचार (एच ओ पी ) की विधि के विषय में मरीजों को सिखाया जिससे उनको होने वाली विकृतियों से बचाया जा सके एवं विकृत मरीजों को पद रक्षक सेंडिल एवं सेल्फकेयर किट प्रदान किये गए। इसके साथ ही उपस्थित सभी लोगों को अपने घर, गांव, पास-पड़ोस, आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त रखने, नशा नही करने एवं अपने आसपास सफाई रखने का संकल्प दिलाया गया।