enewsmp.com
Home सीधी दर्पण किसके शह पर हो रहा सीधी में खनिज घोटाला , भरुही रेत खदान में जारी है कानून का अंधा खेल ....?

किसके शह पर हो रहा सीधी में खनिज घोटाला , भरुही रेत खदान में जारी है कानून का अंधा खेल ....?

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले में एक बार फिर नियम कायदों को ताक पर रखकर रेत का व्यापार शुरू हो गया है, जहां शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन व नई रेत नीति का उल्लंघन सरेआम किया जा रहा है और ताज्जुब तो इस बात का है कि इस पर ना तो प्रशासन कोई कार्यवाही कर रहा है और ना ही संबंधित विभाग, ना जाने किसकी शह पर यह गोरखधंधा फिर से शुरू है।

गौरतलब है कि रेत के लिए सीधी जिला बेहद बदनाम है फिर चाहे वह सोन नदी से रेत की अवैध निकासी हो या फिर स्वीकृत खदानों में नियमों को तोड़ने की बात दोनों ही बातों को लेकर पूर्व मे सीधी जिला अत्यंत चर्चित रहा है बारिश के मौसम में नदियों में जलभराव की स्थिति के चलते रेत के कारोबार पर रोक लगी हुई थी लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर धीरे धीरे पुन: अपने पुराने ढर्रे पर लौट रही है जिले के बहरी क्षेत्र अंतर्गत भरुही रेत खदान में सैनिक फ्रूट लिमिटेड कंपनी द्वारा नई रेत नीति का उल्लंघन कर दिनदहाड़े जेसीबी मशीनों से रेत की निकासी की जा रही है जबकि सैनिक फ्रूट लिमिटेड को भरुही मे स्वीकृत 5 हेक्टेयर क्षेत्रफल की खदान में टोटल मैनुअल लोडिंग का प्रावधान निर्धारित किया गया है फिर भी अपने पुराने रवैये के चलते इनके द्वारा लगातार जेसीबी मशीनों से रेत की निकासी व परिवहन किया जा रहा है जिसमें प्रशासन व संबंधित विभाग की भी मूक सहमति शामिल है, अन्यथा बिना किसी की शह के रेत का ऐसा कारोबार व नियमों की अनदेखी संभव ही नहीं है।

देखना होगा कि जिम्मेदार आला अधिकारी सैनिक फ्रूटस लिमिटेड कम्पनी की मनमानी पर रोंक लगा पाते हैं या नही ...?

Share:

Leave a Comment