सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में आज गांधी जयंती के अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रम देखने को मिले बात करें जहां राजनीति क्षेत्र की तो सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला व भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया साथ ही स्वच्छता का नारा दिया गया वहीं दूसरी तरफ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में एडीएम व प्रभारी कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा जिलाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर की सफाई की गई वह स्वच्छता की शपथ ली गई। आज गांधी जी की 151 में जन्मतिथि पर जिले में अलग-अलग तरह से उन्हें याद किया गया व उनके बताए गए मार्गों को अनुसरण करने की शपथ ली गई एक ओर जहां गांधी चौक पर स्थित गांधी प्रतिमा पर सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला व इन्द्रशरण सिंह चौहान द्वारा माल्यार्पण किया गया, वही सीधी विधायक ने गांधी जी को सबका आदर्श बताया है, साथ ही गांधी जी के बताए हुए मार्गो को अनुसरण करने की बात कही है, साफ सफाई स्वच्छता और नशा निषेध पर जोर दिया गया है। दूसरी तरफ कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रभारी कलेक्टर हर्षल पंचोली एसडीएम नीलांबर मिश्रा तहसीलदार गोपद बनास लक्ष्मी कांत मिश्रा समेत अन्य जिला अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता की शपथ ली गई है।