भुईमाड(ईन्यूज एमपी)-गुरूवार को सुबह 9 बजे पंचज्योति शक्तितीर्थ सिध्दाश्रम धाम से संस्थापक एवं संचालक परमपूज्य गुरुदेव योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने चैनल के माध्यम से भारत देश भर मे एवं विदेशों में भी जुडे भगवती मानव कल्याण संगठन से जुडे कार्यकर्ताओं एवं अपने शिष्यों के साथ साथ आमजन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा है कि पिछले कई सालों से पंचज्योति शक्ति शतीर्थ सिद्धाश्रम ब्यौहारी मे होने बाली शक्ति चेतना जनजागरण शिविर नहीं होगी, अतः इस कार्यक्रम को इस साल स्थागित कर दिया गया है।,क्योंकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के से पूरा देश प्रभावित है, तथा इस विषम परिस्थिति में आवागमन की सुविधाएं बाधित है, जिस कारण देश के विभिन्न हिस्सों व नेपाल जैसे अन्य राष्टों से आनेवाले माँ भक्तों को परेशानी का समाना करना पडेगा। अतः लोगों के स्वास्थ्य व सुख सुविधाओं को ध्यान रखते हुए गुरुदेव योगीराज श्री शक्तिपुत्र ने इस वर्ष के शिविर को स्थागित करते हुए सभी को अपने घरों मे रहकर ही नवरात्रि पर माँ भगवती की आराधना करने का निर्देश प्रदान किया है, तथा उन सभी साधनाओं के माध्यम से ही अपने शिष्यों व माँ के भक्तों को अपना पूर्व अशीर्वाद प्रदान किया है।, निर्देश दिया गया है कि आप सभी लोग शासन प्रशासन के नियम निर्देशों का पालन करते हुए नवरात्रि के इस पावन पवित्र अवसर पर अपने घरों व आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा जनजागरण करते हुए 5 घंटे व 24 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चलीसा पाठ सपन्न कराएं, ताकि माँ गुरुवर का पूर्ण अशीर्वाद आप सभी के साथ ही समस्त आमजनमानस को प्राप्त हो सके, अतः श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने कहा है कि जिस तरह मेरे शिष्य सिध्दाश्रम धाम आकर तीन दिवस का समय बिताया करते थे उसी तरह अष्टमी, नवमी, विजयादशमी को अपने अपने घर में उसी तरह से समय बितायें एवं पूजा पाठ करते रहे, आपको बता दें कि भुईमाड सहित सीधी जिले भर से काफी की संख्या में कार्यकर्ता पंचज्योति शक्तितीर्थ सिध्दाश्रम धाम ब्यौहारी मे हर साल आयोजित होने बालें शक्ति चेतना जनजागरण शिविर मे सम्मिलित होने जाया करते थे।,आपको बता दें सिध्दाश्रम धाम मे लाखों की संख्या में भीड जुटती थी,