ग्राम हस्तिनापुर में सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल द्वारा विशाल जनसभा को किया गया संबोधित सीधी(ईन्यूज एमपी)- विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत हस्तिनापुर में आज विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला द्वारा विशाल जनसभा को संबोधित किया गया। ज्ञात हो कि ग्राम हस्तिनापुर में कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां मुख्य अतिथि बतौर सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का पहला लक्ष्य गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, छात्र इनका कल्याण करना है हर व्यक्ति खुशहाल रहे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को प्रत्येक योजना का लाभ मिले इसके लिए भाजपा प्रयत्नशील रहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं आज गांव-गांव में पक्की सड़क है, लोगों को बिजली, पानी और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मिल रही है। यह केवल भाजपा सरकार में ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री मोदी ₹6000 प्रत्येक किसान को दे रहे है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4000 उसमें और जोड़ दिया गया कुल मिलाकर प्रत्येक किसान को ₹10000 प्रति वर्ष किसान सम्मान निधि मिलेगी। प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो यह सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। और उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को घर देने का फैसला किया है। प्रत्येक व्यक्ति को पक्का आवास मिले इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की है। जिससे हर गरीब को आवास मिल रहा है। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि भाजपा के सरकार में दाता की परिभाषा बदल गई है आज किसान सबसे बड़ा अन्न दाता है, वहीं जनता सबसे बड़ी मतदाता है, जनता के वोट से ही आज विधायक सांसद चुने जाते हैं, जनता के वोट से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जनपद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, सरपंच, पंच चुने जाते हैं। इसलिए जनता किसी भी चुनाव में अपने मत का सही उपयोग करें। चुनाव में सही व्यक्ति को चुने, ऐसे व्यक्ति को चुने जो क्षेत्र का विकास करें, जो जनता का काम करें। ग्राम हस्तिनापुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह परिहार, ज़िला उपाध्यक्ष डॉक्टर राकेश गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे, युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ला, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, मुन्ना तिवारी खाम्ह, रण बहादुर सिंह, नगर उपाध्यक्ष राम प्रसाद साहू रामू, सुखचंद द्विवेदी, के के तिवारी, ललन सिंह, के के गुप्ता, संतोष द्विवेदी मुन्नू, राम सजीवन गुप्ता, संतोष तिवारी, बालेन्द्र कुशवाहा, राजीव सोनी, रामायण तिवारी, श्याम सुंदर पांडे, रामाधार शर्मा, राजभान कुशवाहा, छोटेलाल कोल, जितेंद्र मिश्रा, रामनाथ केवट, अमरनाथ कुशवाहा, श्री कृष्ण पांडे, दिलीप पांडे, सुभाष पांडे, गुरु संत मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।