enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड के धर्मयोद्धाओं ने कोरोना काल के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न कराया महाआरती का क्रम, काफी दिनों के बाद हुआ महाआरती का क्रम*

*भुईमाड के धर्मयोद्धाओं ने कोरोना काल के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न कराया महाआरती का क्रम, काफी दिनों के बाद हुआ महाआरती का क्रम*

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- रविवार को भगवती मानव कल्याण संगठन जिला सीधी के कुशमी तहसील शाखा कुशमी के मंगल भवन भुईमाड मे मासिक महाआरती का क्रम संपन्न हुआ, आपको बता दें कि भगवती मानव कल्याण संगठन एक धार्मिक संगठन जो कि धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा, मानवता के सेवा के सर्मपित संगठन हैं जो कि संगठन के कार्यकर्ता देश भर मे निशुल्क रूप से घर घर जाकर आरती चलीसा पाठ कराते है, साथ उसी कडी मे माह में जिले मे तहसील स्तर पर महाआरती का आयोजन किया जाता है, तो वही जनवरी माह से कुशमी तहसील के मंगल भवन भुईमाड मे भी महाआरती संचालित होने लगा जनवरी और फरवरी माह में महाआरती का क्रम हुआ, जिसके बाद कोरोना वायरस जैसी बीमारी फैल गई जिसके बाद लाकडाउन लग गया उसी वजह अन्य कार्यक्रम के साथ संगठन के हर क्रम रूक गया था, काफी दिनों बाद धीरे धीरे हर चीज खुल रहा है, उसी के साथ धार्मिक समाजिक एवं संस्कृति के लिए अब राज्य सरकार द्वारा 100 व्यक्ति के कम लोगो को शामिल होने की इजाजत दी गई थी, जिसके बाद भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय कार्यलय से निद्रेशन के बाद रविवार को मंगल भवन भुईमाड मे महाआरती का क्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रशासन के नियमों के साथ एक मीटर की दूरी बना कर एक दूसरे को बैठाया गया, एवं सौ व्यकियों के कम लोगों को प्रवेश कराया गया था, वो भी कार्यक्रम में प्रवेश करने बालें लोगों ने मास्क लगाकर ही प्रवेश किया था, और कार्यक्रम में सैनेटाइजर भी उपलब्ध था, जिसके बाद जिसके लिए सभी लोग कई महीनों से ललायित थे आखिर वो छण आ ही गया और महाआरती का क्रम जयकारों एवं संगीतमय तरीकें के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले के आयें जिला प्रवक्ता भारत पटेल जी, युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव रोहित पटेल, कमलशाय पनिका, के साथ कुशमी तहसील के तहसील अध्यक्ष प्रेमलाल गुप्ता, सचिव संतोष दुबे, कृष्ण कुमार गुप्ता जी, राकेश कुमार गुप्ता, के साथ साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं माँ के भक्त शामिल हुए, अंत में रामकरण पनिका के द्वारा महाआरती मे आयें हुए लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

Share:

Leave a Comment