सीधी (ईन्यूज एमपी)-सिविल सर्जन डॉ. डी.के. द्विवेदी ने बताया कि जिला चिकित्सालय सीधी मे एक शव वाहन होने के कारण 24 घन्टे वाहन की उपलब्धता जिला चिकित्सालय सीधी मे नहीं हो पाती है। शव वाहन में खराबी आने पर भी शव वाहन उपलब्ध नहीं हो पाता हैं। एक शव वाहन नगरपालिका सीधी में भी उपलब्ध है जिसकी उपयोगिता भी सीधी जिले के जनमानस के लिए किया जा सकता है, लेकिन कई कारणों से इसका लाभ भी जनता को कुछ अवसरों पर नहीं मिल पाता है। सिविल सर्जन द्वारा सीधी जिले में संचालित समाजसेवी संस्थानो (एनजीओ) से अनुरोध किया गया है कि जनहित में शव वाहन का संचालन करें जिससे तीन शिफ्टो में नियमित रूप से शव वाहन की सुविधा जनता को उपलब्ध हो सके।