मुख्य अतिथि बतौर सीधी विधायक सम्मानीय पंडित केदारनाथ शुक्ल जी ने किया मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से किया सीधा संवाद धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता सीधी(ईन्यूज एमपी)-आज सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल जी के मुख्य आतिथ्य में संजय गांधी महाविद्यालय के सभागार कक्ष में किसान कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत पीएम किसान सम्मान योजना के हितग्राही किसानों को वर्ष में 2 समान किश्तों में 4 हजार रूपये मप्र शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की ओर से सम्मान निधि राज्य सरकार देगी। अब प्रदेश के अन्नदाता को प्रतिवर्ष 10,000/-हजार रुपये मिलेंगे। कार्यक्रम में धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला सिंह परिहार, युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल भी उपस्थित रहे। किसान कल्याण योजना कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर श्री विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों का सम्मान बढ़ाया है, इसके पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि प्रतिवर्ष ₹6000 दे रहे थे वहीं अब मध्य प्रदेश की सरकार ने भी ₹4000 देने का फैसला किया है, कुल मिलाकर दोनों राशि ₹10000 प्रति वर्ष किसानों को खाते में मिलेगी। इस राशि के मिलने से किसानों को खाद बीज और खेती के अन्य सामान खरीदने में सहूलियत होगी। विधायक पंडित श्री केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में सदैव चिंतित रहती है किसानों के हित में भाजपा सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी लाभकारी योजनाएं बनाई हैं जबकि कांग्रेस सरकार ढपोर शंख के रूप में काम करती थी, वह केवल घोषणाएं करती थी और घोषणाओं को पूरा नहीं करती थी कांग्रेस सरकार ने ऋण माफी के नाम पर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है, जबकि नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि देकर उनका सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने किसानों से उत्तम खेती और अधिक पैदावार होने वाली फसल को लगाने की भी बात कही, विधायक श्री शुक्ल जी द्वारा लोगों को कोरोनावायरस से बचने और सावधानी रखने की भी सलाह दी गई। कार्यक्रम को धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी, एडीएम श्री पंचोली, एसडीएम नीलांबर मिश्रा, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, राम नरेश मिश्रा,रामस्वरूप मिश्रा, मुनिराज विश्वकर्मा, अम्बुज सिंह चौहान, दिनेश गुप्ता, शंकर गुप्ता उपस्थित रहे।