सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओं जिनका कक्षा 12 में 85 प्रतिशत अथवा इससे अधिक प्राप्तांक अंक थे, उनके खाते में वन क्लिक के माध्यम से लैपटाप क्रय हेतु रूपये 25 हजार की राशि अंतरित की गई। सीधी जिले के पात्र 162 विद्यार्थी योजना से लाभान्वित हुये हैं। उक्त अवसर पर सीधी जिले में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से एन.आई.सी. में जिले के टाप 5 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, ए.डी.एम. हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि साहू, जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह, उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के प्राचार्य एस.एन. त्रिपाटी एवं विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत एन.आई.सी. कक्ष सीधी में टाप 5 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।