सीधी(ईन्यूज एमपी)-अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर कल 25 सितंबर को देशव्यापी किसान प्रतिरोध आंदोलन को जायज ठहराते हुए कृषक समाज सांग सीधी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदोरिया ने संघ द्वारा समर्थन दिए जाने की घोषणा की है |उन्होंने उक्त आशय की जारी विज्ञप्ति में समस्त किसानों के हित चिंतक नागरिकों ,समाजसेवियों तथा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से इस किसान प्रतिरोध आंदोलन में शामिल होने की अपील की है| श्री भदौरिया ने कहा है कि केंद्रीय सरकार ने संसदीय परंपराओं को दरकिनार करके किसान विरोधी काला कानून पारित किया है जिससे किसानों की स्वतंत्रता तथा स्वायत्तता छिन जाएगी| इस कानून मैं ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिससे व्यापारीयो को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य के दाम पर अनाज खरीदने के लिए बाध्य किया जा सके| सरकार ने व्यापारियों, उद्योगपतियों तथा कारपोरेट घरानों को किसानों के लूट की खुली छूट दे दी है |जिससे महंगाई, कालाबाजारी, जमाखोरी तथा मुनाफाखोरी बढ़ जाएगी|