enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पूजा पार्क पहुंचे केदार ने बांटे हितग्राहियों को हितलाभ , सप्ताह भर चले कार्यक्रमों में लगाया चारचांद....

पूजा पार्क पहुंचे केदार ने बांटे हितग्राहियों को हितलाभ , सप्ताह भर चले कार्यक्रमों में लगाया चारचांद....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना अंतर्गत आज ग्रामीण हितग्राहियों को ऋण वितरण किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से जंहा इस मौके पर हितग्राहियों को संबोधित किया गया वंहीं सीधी से बीजेपी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम को सभी सोशल मीडिया, ट्विटर, फेसबुक, यूटयूब आदि के माध्यम से दिखाया गया।
सीधी जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम सुबह 11 बजे से स्थानीय पूजा पार्क में 10-10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरण कार्यक्रम विधायक विधानसभा क्षेत्र सीधी केदारनाथ शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जनपद पंचायत सीधी शकुंतला धर्मेंद्र सिंह परिहार द्वारा कि गई।
ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना अंतर्गत जिले के 249 हितग्राहियों को 10 हजार रुपये प्रत्येक के मान से 24 लाख 90 हजार रुपये का ऋण वितरित किया गया। जनपद पंचायत सीधी के 51, सिहावल के 37, रामपुर नैकिन के 43, कुसमी के 50 और मझौली के 68 हितग्राहियों को आज लाभान्वित किया गया है।

इस मौके पर सीधी के बीजेपी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म उत्सव गरीब कल्याण के तौर पर मना रही है , विभिन्न विभागों के मार्फत जनकल्याण कारी योजनाओं के क्रियान्वयन से गरीब तबके का कल्याण होना मेरी पहली प्राथमिकता है , उन्होने स्पस्ट कर दिया है कि फुटपाथी ब्यापारियों के लिये कोई समस्या नही होगी हम उनके साथ रहे हैं और रहेंगें ।

विधायक श्री शुक्ला ने वनांचल क्षेत्र में आवाद आदिवासियों को वनाधिकार मामले में आड़े आ रहे फारेस्ट अमले को जिला प्रशासन के साथ कंधे पर कंधा मिलाकर चलने की हिदायत दी है , चूंकि अभी तक जिले में मात्र 656 लाभान्वित हितग्राही ऊंट के मुह में जीरा के सामान है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर रवींद्र चौधरी द्वारा कहा गया कि यह छोटे व्यवसाई जो सड़कों पर हाथठेला चलाते हैं या फिर छोटा मोटा काम कर अपना जीवन यापन करते हैं उनके लिए अत्यंत उपयोगी है,साथ ही जो लोग लाक डाउन के कारण घरों में बैठे हैं जिनका रोजगार छिन गया है उनके लिए भी यह योजना बेहद कारगर साबित होगी,जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए तत्पर है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने कहा कि जरूरत मंद लोग बिना ब्याज का ऋण लेकर निडरता से अपना व्यवसाय करें किसी को किसी से भी डरने कि जरूरत नहीं है और जहां तक संभव होगा पुलिस आपका सहयोग करेगी।

कार्यक्रम में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के अतिरिक्त,जनपद पंचायत सीधी कि अध्यक्ष शकुंतला धर्मेन्द्र सिंह परिहार, कलेक्टर रवींद्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ला समेत अधिकारी कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे।

कें के तिवारी मुखिया , राकेश शुक्ल सीईओ जिला पंचायत ,नीलाम्बर मिश्र एसडीएम गोपदबनास , हिमांशु तिवारी कार्यपालनयंत्री आर ईएस , डॉक्टर रजनीश तिवारी , राजीव तिवारी सीईओ जनपद पंचायत सीधी

Share:

Leave a Comment