सीधी (ईन्यूज एमपी)- ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना अंतर्गत 24 सितंबर 2020 को ग्रामीण हितग्राहियों को ऋण वितरण किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से हितग्राहियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सभी सोशल मीडिया, ट्विटर, फेसबुक, यूटयूब आदि से जोड़ा जाएगा। सीधी जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 24 सितंबर 2020 को सुबह 10ः30 बजे स्थानीय पूजा पार्क में 10-10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरण कार्यक्रम विधायक विधानसभा क्षेत्र सीधी केदारनाथ शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जनपद पंचायत सीधी शकुंतला धर्मेंद्र सिंह परिहार करेंगी। विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम हितग्राहियों एवं बैंकर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 2 से 3 स्थानों में किया जाएगा। ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना अंतर्गत जिले के 249 हितग्राहियों को 10 हजार रुपये प्रत्येक के मान से 24 लाख 90 हजार रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा। जनपद पंचायत सीधी के 51, सिहावल के 37, रामपुर नैकिन के 43, कुसमी के 50 और मझौली के 68 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।