पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोंडी (बस्तुआ) के पंचायत भवन परिसर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा पोंडी एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पोंडी के तत्वावधान में गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत सबको साख, सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूरदर्शन के माध्यम से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा पोंडी, कुशमी में निर्धारित समयानुसार संचालित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से कृषकों को संबोधित किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन राजेश अग्रवाल वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक सीधी के निर्देशन में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पशु पालकों, कृषकों, एवं मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड/ष्रृण राशि का वितरण योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया गया साथ ही सभी उपस्थित कृषकों को सहकारी समितियों के द्वारा शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराने की जानकारी भी दी गई, तथा पशु पालक राजनाराण शुक्ला को मौके पर कर्ज स्वीकृत किया गया जिसकी राशि हितग्राही के खाता में भेजी जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामवती बैगा जनपद सदस्य, राजेश अग्रवाल नोडल अधिकारी, राम प्रसाद तिवारी शाखा प्रबंधक पोंडी, विपेन्द्र सिंह सिन्टू समिति प्रबंधक पोंडी, नीरज सिंह कम्प्यूटर आपरेटर, आशा राम पटेल सचिव, शिवम् सिंह रोजगार सहायक, कृषक राजेंद्र मिश्रा, मृगेन्द्र शुक्ला, जवाहरलाल यादव, प्रेमलाल पाण्डेय, राजनारायण शुक्ला, श्यामलाल साकेत, रबिशंकर जायसवाल, रामकुमार साकेत, विशाल सिंह, सागर यादव, हुब्बलाल यादव, रामगोपाल पाण्डेय, राजेंद्र जायसवाल सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे।