enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *सीधी मेआकाशीय बिजली गिरने से वन रक्षक की दर्दनाक मौत*

*सीधी मेआकाशीय बिजली गिरने से वन रक्षक की दर्दनाक मौत*

*मामला संजय टाईगर रिजर्व के बस्तुआ परिक्षेत्र का*
पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- संजय टाईगर रिजर्व के कोर एरिया अन्तर्गत वन परिक्षेत्र बस्तुआ में पदस्थ एक वन रक्षक की आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम तकरीबन 7.30 बजे हल्की बारिश शुरू हुई इसी दरम्यान वन परिक्षेत्र बस्तुआ के रामगढ़ जाने वाली सड़क में स्थित वन अवरोध नाका के लिए निकले वन रक्षक अजीत सिंह पिता नंदकुमार सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी झारा, सरई, जिला सिंगरौली की कुछ दूर जाने पर आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने के कारण बेहोश हो गए साथ ही सड़क किनारे चाय समोसे का ठेला लगाने वाला युवक आशुतोष रावत पिता छोटे लाल रावत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत बस्तुआ जनपद पंचायत कुशमी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण बेहोश हो गया। दोनों घायलों को ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में रात्रि तकरीबन 8.15 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली ले जाया गया। जहां वन रक्षक अजीत सिंह को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे घायल आशुतोष रावत की हालत में सुधार हो रहा है।

Share:

Leave a Comment