enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह द्वारा वितरित किया गया महिला स्व सहायता समूहों को एक करोड़ का ऋण।*

*जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह द्वारा वितरित किया गया महिला स्व सहायता समूहों को एक करोड़ का ऋण।*

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जनपद पंचायत सिहावल में आयोजित खण्ड स्तरीय "क्रेडिट कैम्प" कार्यक्रम के माध्यम से सिहावल जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह द्वारा स्व सहायता समूहो को एक करोड़ के ऋण का वितरण किया गया।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह ने महिला स्व सहायता समूह के बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आजीविका मिशन संगठनों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। आजीविका मिशन से जुड़कर समूह की महिलाओं ने समाज के हितों के लिए कार्य करते हुए अपनी गरीबी को भी दूर किया है। आजीविका मिशन से ही हम गांव के विकास के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे कार्यो कों करने का निर्णय ले पाये हैं। जब कोरोना जैसी महामारी काल में हमें मास्क की जरूरत पड़ी तो मुझे गर्व है कि हमारी स्व-सहायता समूह की बहनों ने मास्क, बनाकर कम दाम में उपलब्ध कराईं। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन की दीदियाँ घर-घर जाकर आजीविका मिशन में और बहनों को जुड़ने के लिए प्रेरित करें, जिससे एक साथ मिलकर गरीब एवं कमजोर व्यक्ति अपने आधिकारो से वंचित न रहे। जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के दिशा में ग्राम पंचायतों के वित्तीय अधिकार बढाने के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा प्रयास किए गए थे। उन्होंने कहा कि पूर्वर्ती सरकार द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं का कर्जा माफ करने के लिए भी कार्य योजना बनाया गया है। क्रेडिट कैंपर कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिहावल एसडीएम सुधीर कुमार बैग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल श्री डाबर जी, आजीविका मिशन सिहावल प्रभारी राजेश सिंह, रमेश पटेल समाजसेवी, शहीद अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment