सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ल की करोना रिपोर्ट जंहा तीसरी वार नेगेटिव आई है वंही करोना पीड़ित सांसद श्रीमती रीति पाठक व चुरहट विधायक सरतेंदु तिवारी के स्वास्थ्य में सुधार की खबर है । जिले में आई करोना की लहर ने जहां जन सामान्य को अपनी जद में ले रखा है, वही अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि डॉक्टर व मीडिया कर्मी भी इससे अछूते ना रह सके सभी को कोरोना ने समय-समय पर अपने चंगुल में लिया, जिसमें से कुछ ने इसे हराकर अपना काम शुरू कर दिया है तो कुछ इससे उबरने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। बता दें कि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला की तीसरी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है कुल मिलाकर सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा तीन बार कोरोना की जांच करवाई गई है जिसमें वे नेगेटिव पाए गए हैं दूसरी ओर जिले के दो अन्य जनप्रतिनिधि चुरहट विधायक सरतेंदु तिवारी व सांसद श्रीमती रीति पाठक भी कोरोना का शिकार हो चुकी है, बहरहाल दोनो नेताओं की तबियत में सुधार है व उनके द्वारा फिर से जनसामान्य के कामों को धीरे धीरे गति दी जा रही है । वही विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा एहतियातन राजधानी भोपाल के MLA रेस्ट हाउस में तीसरी बार कोरोना जांच कराई गई जिसमें वह नेगेटिव पाए गए हैं इसके अतिरिक्त कोरोना की जद में जिले के कई अन्य अधिकारी और डॉक्टर भी हैं जो इससे जीत की कोशिश में लगे हुए हैं।