हनुमानगढ़ ( ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के विद्युत वितरण केंद्र हनुमानगढ़ के अंतर्गत आने वाले गांवों में बिजली कटौती से किसान मजदूर बेरोजगार छात्र सब परेशान हैं लगातार 20 दिन से वर्षा ना होने के कारण किसानों की धान की फसल एकदम से सूखती नजर आ रही है जिससे किसान अत्यंत चिंतित है छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से सरकार ने कराने के लिए निर्देश दिया है टेलीविजन और मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई चालू है लेकिन समय पर बिजली न मिलने के कारण टेलीविजन ना चालू होने एवं मोबाइल ना चार्ज होने के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है जिससे छात्रों के मन में चिंता साफ नजर आती है और छात्रों को भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है हनुमानगढ़ क्षेत्र आंचल में 2 महीने से बिजली की भारी समस्या है 2 घंटे सुबह एवं 2 घंटे शाम को अनवरत कटौती होती है इसके अलावा दिन में 20 से 25 बार बिजली काटी जा रही है जिससे क्षेत्र की जनता भारी परेशान है । हनुमानगढ़ विद्युत वितरण केंद्र के जेई ने ग्रामीणों को बताया कि केवल की समस्या होने के कारण बिजली सुधार हेतु बार-बार परमिट देना पड़ता है और कटौती के लिए शासन से कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं है लेकिन 2 घंटे सुबह और 2 घंटे बिजली कटौती के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया किसान और छात्रों ने बताया कि बिजली कटौती भारी मात्रा में हो रही है 24 घंटे में कुल मिलाकर 12 से 14 घंटे बिजली मिल रही हैं लेकिन 3 दिन से 24 घंटे में 3 घंटे भी बिजली बराबर नहीं मिल पा रही है और किसानों ने कहा है कि 1 फेस लाइट को 3 फेस बना कर दिया जा रहा है जिससे बल्ब नहीं जलता तो पंप कैसे चलेगा मेरी खड़ी धान की फसल सूखती हुई नजर आ रही है क्षेत्र के रामनारायण विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष कांग्रेश ऑफ सोशल वेलफेयर संगठन सीधी ने बताया कि 2 महीने से बिजली की भारी किल्लत क्षेत्र में है 2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम को कटौती हो रही है और रात में 1 फेस बिजली को 3 फेस बना कर दिया जा रहा है जिससे बल्ब नहीं जल पाते है और उन्होंने कहां है बिजली के तार करंट नहीं मारते बल्कि बिजली बिल करंट मारता है उन्होंने शासन प्रशासन से मांग किया है की बिजली आपूर्ति सुचारू ढंग से क्षेत्र में की जाए और बिजली बिल में सुधार करते हुए इंदिरा गृह ज्योति योजना लागू कर 100 रुपये 100 युनिट किया जाय बिजली कटौती और बिजली बिल से क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है किसान शिवकुमार सिंह, दिनेश त्रिपाठी, शंकरदयाल यादव, जितेन्द्र साकेत हनुमानगढ़ विश्वनाथ यादव, जयबीर सिहं चंदरेह, राम सुजान द्विवेदी , गया प्रसाद तिवारी, गुजरेड जगदीश वैश्य , जयपाल कोरी अमिलहा प्रेम सिंह चंदेल श्रीनिवास तिवारी कनकटी राम सुशील कुशवाहा झगरी उदयभान सिंह गोंड ताम्र ध्वज अग्निहोत्री पोस्ता अनुराग सिंह रामदास तिवारी सियाशरण यादव खैरा शारदा गुप्ता रामानुज विश्वकर्मा गौरदह शिव बहादुर बैगा सुखेंद्र सिहं तरुण सिंह कठार भैया लाल यादव चंद्र प्रताप मिश्रा बोकरो हनुमान सिहं बीरशाह सिंह धनिगवां रवि सिंह वंश पति साहू रामकुमार बैगा मडवा विजय बहादुर सिंह ज्ञानेंद्र पाण्डेय नौगवा वसंत सिंह बीरबल यादव अवधेश जायसवाल बेल्दह विनोद जायसवाल कृपा शंकर यादव मोहन यादव भोलगढ रामनारायण सिंह अजय सिंह मनोज साकेत अकौरी अन्य ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति सही एवं सावधान करते हो अगर नहीं होगी तो किसान लोग विद्युत केंद्र का घेराव और बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।