सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में जहां पहले कोरोना के एकाद केस देखने को मिलते थे वही अब धीरे-धीरे कोरोना ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि रात दिन बराबर इनकी संख्या में वेतहासा वृद्धि हो रही है, चाहे वह जिले में होने वाली जांच हो या बाहर भेजी गई सेंपलिंग हो हर जगह से जांच रिपोर्ट वापस आने पर कोरोना के केसो में वृद्धि हो रही है, कल दिन में आई रिपोर्ट में जहां सीएमएचओ के अलावा आधा दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे, वही रात में रीवा से आई रिपोर्ट में भी 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि कोरोना धीरे धीरे सीधी जिले में अपनी जड़े जमाता जा रहा है पहले जहां एक दो करके कोरोना के मरीज आते थे, वह संख्या अब दर्जनों में पहुंच गई हैं, और प्रतिदिन कोरोना के एक दर्जन केस आ ही जा रहे हैं बीती रात आई रीवा से जांच रिपोर्ट मे सात मरीजों का आगमन हुआ है जिसके बाद प्रशासन इन्हें आइसोलेट करने की तैयारी में लगा हुआ है। उल्लेखनीय है कि करोना के मामले में सीधी रीवा सहित मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सुविधायें उतनी अपडेट नही है जितना कि होना चाहिए , कहने और दिखाने वाली बांते कुछ है और सच्चाई कुछ और है । ऐसे में खुदको सतर्क रहने की आवश्यकता है ।