enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भगवान विश्वकर्मा जी की परिकल्पना से हुआ सृष्टि का निर्माण-- श्रीमान सिंह*

*भगवान विश्वकर्मा जी की परिकल्पना से हुआ सृष्टि का निर्माण-- श्रीमान सिंह*

राजगढ़ हिनौती मे धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती।

सीधी(ईन्यूज एमपी)- अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ब्लाक इकाई सिहावल के तत्वाधान में भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह गुरुवार को राजगढ़ हिनौती मे श्रीमान सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत सिहावल के मुख्य अतिथि व जगजीवन पटेल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का सुभारंभ अतिथियो द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की छाया चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर सुभारंभ किया गया। कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि सिहावल जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह ने भगवान विश्वकर्मा जी को नमन करते हुये कहा कि भगवान विश्वकर्मा एक महान शिल्पकार व निर्माता थे, जिनकी परिकल्पना से सृष्टि का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के पदचिह्नों पर चलते हुए विश्वकर्मा समाज देश के निर्माण में एक अहम भूमिका निभा रहा है। अपनी कला व शिल्पी के माध्यम से किस प्रकार एक पेड़ की लकड़ी को भव्य भवन में संवारकर फिट करता है। उन्होने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के पद चिन्हो पर चल कर नये समाज के निर्माण की आवश्यक्ता है। कार्यक्रम में अवध कुमार पटेल शिक्षक, कैप्टन बीएम वर्मा, राम यश विश्वकर्मा , बाबूलाल विश्वकर्मा , गोरेलाल विश्वकर्मा , ललन विश्वकर्मा, रामविशाल विश्वकर्मा , छोटेलाल साकेत एवं संत कुमार पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीण जनों कि उपस्थिति उल्लेखनीय रही।विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम का संचालन रमेश पटेल द्वारा किया गया!

Share:

Leave a Comment