enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-स्वास्थय विभाग के मुखिया को हुआ कोरोना,हाई रिस्क रिपोर्ट के बाद रीवा रेफर.....

सीधी-स्वास्थय विभाग के मुखिया को हुआ कोरोना,हाई रिस्क रिपोर्ट के बाद रीवा रेफर.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मिश्रा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर किया जा रहा है।

बता दें कि जिले में कोरोना की दर और कहर दोनों ही धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं, एक ओर जहां पूरा स्वास्थ्य अमला कोरोना संक्रमितो के इलाज व उनकी देखभाल में लगा हुआ है वही स्वास्थ्य विभाग के सर्वे सर्वा को ही कोरोना ने अपनी जद में ले लिया है। सिविल सर्जन डॉ डीके द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी एल मिश्रा कोरोना से अत्यंत हाई रिस्क पर संक्रमित पाए गए हैं, जिनके स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर किया जा रहा है।

अजीब संयोग है कि जो व्यक्ति पूरे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की धूरी है और जिस पर सभी के स्वास्थ्य कि जिम्मेदारी है वह स्वयं को कोरोना से नहीं बचा पाया और उसका इलाज उसके अस्पताल में ना होकर अन्यत्र हो रहा है जिसकी वजह डॉक्टरों द्वारा उन्हें हुए कोरोना की तीव्रता को बताया जा रहा है हालांकि वास्तविकता क्या है यह स्वास्थ्य अमले को ही पता है लेकिन फिलहाल सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मिश्रा रीवा के लिए रेफर किए जा रहे हैं.....

Share:

Leave a Comment