enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले के 55 हजार 811 नए हितग्राहियों को होगा राशन वितरण,

सीधी जिले के 55 हजार 811 नए हितग्राहियों को होगा राशन वितरण,

सीधी (ईन्यूज एमपी)- संपूर्ण प्रदेश में 16 सितंबर को अन्न उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन प्रदेश के 37 लाख नए हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन का वितरण किया जाएगा। इस अभियान में सीधी जिले के 55 हजार 811 हितग्राहियों को भी लाभ प्राप्त होगा, जिनमें से जनपद पंचायत सीधी के 14 हजार 863, सिहावल के 21 हजार 964, रामपुर नैकिन के 7 हजार 681, मझौली के 5 हजार 725, कुसमी के 2 हजार 712, नगरपालिका सीधी के एक हजार 739, नगर परिषद रामपुर नैकिन के 550, चुरहट के 379 एवं मझौली के 198 हितग्राही लाभांवित होंगे। इन सभी हितग्राहियों को सितंबर माह से प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न एक रुपए प्रति किलो के दर से, प्रति परिवार एक किलो आयोडाइज्ड नमक एक रुपए प्रति किलो की दर से तथा प्रति परिवार 1.5 लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर प्रदाय किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवंबर 2020 तक प्रति सदस्य 5 किलो ग्राम निःशुल्क खाद्यान्न एवं एक किलो दाल प्रदाय की जावेगी।

अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव के नाम से आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 16 सितम्बर को प्रातः 11.45 बजे भोपाल के समन्वय भवन में शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। सीधी जिले में विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के आडोटोरियम में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों और वार्डों में भी अन्न उत्सव मनाया जाएगा। राज्यस्तरीय कार्यक्रम और मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन सहित सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक चेनल्स और वेबकॉस्ट के माध्यम से फेसबुक/ट्विटर पर सीधा प्रसारण होगा।

Share:

Leave a Comment