सीधी(ईन्यूज एमपी)-कोतवाली नगर निरीक्षक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट करोना पॉज़िटिव आने के बाद पुलिस मुहकमे के अधिकारियों के साथ ही जिला मुख्यालय के पत्रकार भी उनकी संपर्क सूची में शामिल हो गये हैं। एटीएम में रुपये डालने के बजाय लापता हुई कैश वैन की खबर को लेकर पत्रकारों ने 8 व 9 सितंबर को कोतवाली के कई चक्कर लगाये हैं और सभी टी॰आई॰ साहब से ही रूबरू होते रहे हैं। सभी ने स्वास्थ्य विभाग की एड्वाइजरी का सभी ने पालन किया होगा ? संदेहास्पद है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ॰ बी॰एल॰ मिश्रा ने करोना पॉज़िटिव की कांटैक्ट में आये सभी से आग्रह किया कि वह कम से कम 7 दिन अपने आपको होम कोरेंटाइन कर लें, यदि इस बीच उन्हें किसी तरह कि तकलीफ होती है तो वह फीवर क्लीनिक में अवश्य जांच करा लेवें। अब रैपिड किट से 15 मिनट के भीतर जांच रिपोर्ट आ जाती है।