सीधी (ईन्यूज एमपी)-लैंगिक अपराधों के निकाल हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत* थाना प्रभारी बहरी एवं टीम द्वारा, 2 वर्ष पूर्व नाबालिक को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । *मामला विवरण* नवागत पुलिस अधीक्षक सीधी श्री पंकज कुमावत के द्वारा पदभार ग्रहण करते ही समस्त लंबित अपराधों की फाइलें तलब की गई , जिनमें गंभीर किस्म के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए । इसी तारतम्य में थाना बहरी में वर्ष 2018 में पंजीबद्ध मार्ग की केस डायरी का अवलोकन करने के पश्चात थाना प्रभारी बहरी एवं अपराध के संबंधित विवेचक उपनिरीक्षक प्रियंका कुशवाहा को बिंदुवार निर्देश दिए गए एवं उसका कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया गया साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने पर 5000/- रुपए के पुरस्कार की घोषणा भी की गई । उपरोक्त मार्ग में , एक नाबालिक द्वारा आत्महत्या कर लिया गया था जिसका पोस्टमार्टम कराने के उपरांत यह खुलासा हुआ था कि उपरोक्त नाबालिक के साथ दुष्कर्म हुआ है। जिस पर मामला पंजीबद्ध कर मामले की तह तक जाने के लिए टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में, अथक मेहनत की गई जिसके फलस्वरूप एक संदेही को चिन्हित किया गया एवं उसे थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही व्यक्ति द्वारा अपराध कबूल किया गया । जिसके उपरांत आरोपी- सूर्यभान उर्फ़ सूरज कोरी पिता जगनमोहन कोरी उम्र 22 वर्ष को आज दिनांक को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे न्यायालयीन आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है । समस्त कार्रवाई में , उप निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, उप निरीक्षक प्रियंका कुशवाहा , उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह , आरक्षक महेंद्र व रघुराज सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।