सीधी (ईन्यूज एमपी)-"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, द्वारा"पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना" से लाभान्वित मध्यप्रदेश के 1 लाख से अधिक हितग्राहियों से "स्वनिधि संवाद" कर किया गया इसी तारतम्य में आज नगर पालिका परिषद सीधी के द्वारा स्थानीय मानस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित पी. एम. स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि - स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीधी विधानसभा के विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी, ने की, कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत, अपर कलेक्टर हर्षत पंचोली , नपा CMO अमर सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र सिंह परिहार, रामनरेश मिश्रा, नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ला, , कुचवाही मंडल के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर यादव, रामस्वरूप मिश्रा, महेन्द्र पांडेय, मुन्ना तिवारी "खाम्ह" ललन सिंह चौहान , सुखचन्द द्विवेदी, आदित्य सिंह, संदीप सिंह गहरवार, नगर मंडल महामंत्री मुनिराज विश्वकर्मा, हीरालाल कोरी कुचवाही मंडल महामंत्री विनोद सिंह परिहार, दिनेश गुप्ता, महेन्द्र सिंह, मीरा गौतम , पूनम सोनी, अम्बुज सिंह चौहान , राहुल वर्मा, रमेश सिंह विसेन, बालेन्द कुशवाहा, और सैकड़ों हितग्राही उपस्थिति उपस्थित रहे .. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि आत्म निर्भर निधि से आमजनों का कल्याण होगा ।