सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के एटीएम कैश वैन मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है एटीएम का पैसा पारकर भाग रहे आरोपियों में से दो आरोपी 3 लाख 32 हजार कैस समेत पुलिस के हाथ लग गए हैं जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों विभिन्न बैंकों से कैश लेकर जिले के दर्जनभर एटीएमओ में डालने के लिए निकली सीएमएस कंपनी की वैन एटीएम तक पहुंची ही नहीं बल्कि वैन समेत उसके कर्मचारी नदारद हो गए थे, जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके बाद साइबर सेल सर्चिंग के मार्फत कल दो फरार आरोपियों को सिंगरौली में 3 लाख 32 हजार कैस के साथ पकड़ा गया है,जो सिंगरौली से बनारस जाने की फिराक में थे, गौरतलब है कि लंबे अरसे से राशि को रफू चक्कर करने का खेल जारी था व बैंकों से कैस एटीएम तक ले जाने के लिए अनुबंधित सीएमएस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अब तक 1करोड़ 60 हजार की हेराफेरी की जा चुकी है,फिलहाल कोतवाली पुलिस द्वारा एक टैक्सी समेत पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद आगे और सुराग मिलने के आसार हैं।