सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में एटीएम में नोट डालने की जिम्मेदारी निभाने वाले सीएमएस कंपनी के कर्मचारीयों द्वारा करीब एक करोड रुपए लेकर रफू चक्कर होने की घटना प्रकाश में आ रही है। जिसके बाद बैंकों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न बैंकों द्वारा सीएमएस कंपनी को एटीएमओ में पैसे डालने हेतु अनुबंधित किया गया था और करीब एक दर्जन बैंकों में पैसे डालने हेतु दिए गए थे। लेकिन बैंक के एटीएम में पैसा डालने के बजाय कर्मचारी वैन सहित नदारद हो गए हैं। जिसके बाद जिले के दर्जनों बैंक एटीएम खाली पड़े हुए हैं। हालांकि पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है....