सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में आज पांच बैंक कर्मी व एक संविदाकार समेत करीब 7 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है।जिले में लगातार कोरोना के केशो में बढ़ोतरी जारी है।अब जिले में कुल 357 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 254 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल एक्टिव केस करीब101 से अधिक हो गए हैं। बता देकि जिले में इन दिनों कोरोना ने बैंकों की ओर रुख किया है, जहां पूर्व में एसबीआई के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, वहीं आज आई रिपोर्ट में यूबीआई कलेक्ट्रेट कैंपस के मैनेजर समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि पंजाब नेशनल बैंक के 2 कर्मचारी भी इसकी जद में है, वहीं एक यूवा संविदाकार की रिपोर्ट भी कोरोना से पॉजिटिव पाई गई है, इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति भी कोरोना संक्रमितों में शामिल है। इस तरह जिले में कोरोना के सात नए केस पाए गए हैं। गौर किया जाए तो कोरोना की आमद बैंकों में लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि जिले के सभी बैंकों में आम आदमियों की आवाजाही निरंतर भारी मात्रा में जारी है और इन सब के कारण आम आदमी बैंकों से कैश के साथ-साथ कोरोना लेकर जा रहे हैं।अब देखना है इस ओर जिला प्रशासन क्या रुख अपनाता है। और इसकी रोकथाम के लिए क्या उपाय करता है।