enewsmp.com
Home सीधी दर्पण तहसीलदार पर हमले के बाद भड़के प्रदेश भर के राजस्व अधिकारी कर्मचारी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.....

तहसीलदार पर हमले के बाद भड़के प्रदेश भर के राजस्व अधिकारी कर्मचारी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में विगत दिवस हुए नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हमले के बाद मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा बीती शाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी रवींद्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया है।

अपनी मांगे लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे राजस्व अधिकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहां गया है कि सीधी जिले में बार बार राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों को असमाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, कुछ दिनों पूर्व मझौली तहसीलदार के साथ घटना घटित हुई थी और कल एक बार फिर कुशमी तहसीलदार पर प्राणघातक हमला किया गया है दोनों घटनाओं कि तीन दिवस के भीतर न्यायिक जांच कि जाए व घटना में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल आरोपियों को जेल भेजा जाए साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों को एक एक सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया जाए।
कलेक्टर रवींद्र चौधरी द्वारा ज्ञापन लेते हुए सभी को अस्वस्त किया गया है कि जल्द से जल्द आरोपी हिरासत में होंगे पुलिस सघनता से जांच में जुटी है फिलहाल तो नायब तहसीलदार का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है,और यदि जरूरत हुई तो राजस्व अधिकारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने भी सभी के समक्ष कहा है कि पूरे जिले का बल कुशमी में आरोपियों कि तलाश में लगा है पुलिस द्वारा छः दिशाओं में सर्चिंग कि जा रही है व सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है बहुत ही जल्द आरोपी हिरासत में होंगे।

Share:

Leave a Comment