enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अल्ट्राटेक सीमेंट में करोना का अटैक, 6 कर्मी पॉज़िटिव मिले

अल्ट्राटेक सीमेंट में करोना का अटैक, 6 कर्मी पॉज़िटिव मिले

सीधी(ईन्यूज एमपी)- अल्ट्राटेक सीमेंट बघवार के 6 कर्मी पॉज़िटिव पाये गये हैं। रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन सकते में है। यह सभी लोग रीवा में निवास करते थे व वहीं से आना जाना करते थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि आज 2 सितंबर को रीवा मेडिकल कॉलेज वायरोलॉजी लैब से 362 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें सीधी जिले से एक 20 वर्षीय व्यक्ति मझौली और अन्य 40 वर्षीय व्यक्ति घोघरा, सिहावल के संक्रमित पाये गये हैं।
इसके साथ ही रिपोर्ट में अल्ट्राटेक बघवार के 6 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, सभी रीवा के निवासी हैं और वर्तमान में रीवा में ही निवासरत हैं। इनके इलाज के लिए सी एम एच ओ रीवा को सूचित किया गया है।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि सीधी जिले में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों का निरंतर स्वस्थ होने का क्रम जारी है। बुधवार को 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौट गये हैं। जिले में कुल 326 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 236 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 88 हो गये हैं।
विजय सिंह
सीधी

Share:

Leave a Comment