महात्मा गांधी नरेगा के खेत तालाब निर्माण से लाभान्वित हुए किसान हेमराज सीधी (ईन्यूज एमपी)-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम म0प्र0 जहाॅ एक ओर अकुशल जाॅब कार्ड धारियों को 100 दिवस का रोजगार देने की गारंटी देता है वहीं लघु एवं सीमांत कृषकों की भूमि पर मेढ़ बंधान, खेत तालाब, हितैसी कूप निर्माण, खेत एवं मेढ़ पर फलदार वृक्षारोपण जैसे कार्याें को क्रियान्वित कर को अधोसंरचना निर्माण से स्थाई आजीविका से जोड़ने का काम भी कर रहा है। खेत तालाब निर्माण के साथ इन उपयोजनाओं का लाभ 5 एकड़ तक के लघु एवं सीमांत कृषकों को दिया जाता है। जनपद पंचायत सीधी ग्राम पंचायत तेंगवा के किसान हेमराज सिंह के खेत में खेत तालाब निर्माण उपयोजना से कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए महात्मा गांधी नरेगा द्वारा किसान को निर्माण के लिए 3.53 लाख की राशि स्वीकृत की गई जिसमें 2.73 लाख का व्यय मजदूरी भुगतान पर किया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अकुशल जाॅब कार्ड धारी श्रमिकों को 1551 मानव दिवस का रोजगार सृजित कर स्थानीय स्तर पर काम उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री हेमराज सिंह के खेत तालाब निर्माण से न केवल रोजगार सृजित हो रहा है बल्कि जल संरक्षण एवं संवर्धन के साथ किसान की स्थायी आजीविका के लिए भी अधोसंरचना निर्मित हो रही है। महात्मा गांधी नरेगा की मीनाक्षी उपयोजना का लाभ लेकर किसान मछली पालन जैसी गतिविधि भी कर सकेंगे।