सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले का एक ऐसा क्षेत्र जंहा बाड़ी के आड़ में एक सज्जन गांजे की खेती में आमादा रहे हैं लेकिन अपने पुलिस कप्तान पंकज कुमावत इन दिनों नशेडिय़ों को नसीहत देने में मशगूल हैं , जी हां मझौली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने बाडी़ के बीचो बीच गांजे की खेती कर रहा है जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मझौली पुलिस सीधी , वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के उपरांत, उनके निर्देशन में पुलिस टीम रवाना हुई । टीम द्वारा दबिश देने के दौरान आरोपी संपत बहेलिया पिता छोटेलाल बहेलिया उम्र 50 वर्ष निवासी नोडिया के घर के सामने बाड़ी में लगे 11 हरे पेड़ गांजा के पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्यवाही की गई। गांजे के पौधे की लंबाई 7 फीट तथा तथा सभी पौधों का कुल वजन 19 किलो 500 ग्राम कुल कीमती लगभग 150000 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।