सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग चुरहट चंद्रगुप्त बेदी की निर्देशन पर थाना अमिलिया पुलिस ने की कार्यवाही घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबिर से सूचना मिली की 2 महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर से सोन नदी के खड़बडा घाट से रेत चोरी की जा रही है। उक्त सूचना पर थाना अमिलिया पुलिस ने मौके पर दबिश दी जो मौके पर 2 लाल कलर के महिन्द्रा कंपनी के ट्रैक्टर रेत भरते हुए दिखे जो पुलिस को देख कर ड्राइवर द्वारा मौके से ट्रैक्टर को भगाने की कोशिश की गई जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों ड्राइवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशःआनंद बहादुर सिंह पिता विजय बहादुर सिंह उम्र 34 साल तथा धर्मेंद्र सिंह पिता महाबली उम्र 28 साल दोनो निवासी ग्राम खड़बडा थाना अमिलिया जिला सीधी बताये जिन से सोन नदी से रेत निकासी संबंधित व्यक्ति कागजात पूछे गए जो ना होना बताया।आरोपीगण का उक्त अपराध धारा 379, 414 आईपीसी, 27,29 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 21(4) खान खनिज अधिनियम तथा 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के दंडनीय होने से आरोपीगण की ट्रैक्टर क्रमांक MP53 AA 6884 व MP 53 AA 7217 को जप्त कर थाना अमिलिया में क्रमशः अपराध क्रमांक 346/20 व 347/20 धारा 379, 414 आईपीसी, 27,29 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 21(4) खान ।खनिज अधिनियम 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कायमी की गई । उपरोक्त कार्यवाही में ASI YB सिंह Hc ओम प्रकाश मिश्रा, CT पुष्पेंद्र सिंह , पालन सिंह , रामायण मिश्रा,धीरेंद्र बागरी, अखिलेश तिवारी,विवेक द्विवेदी शयमलाल, संदीप चतुर्वेदी, महेन्द्र तिवारी का योगदान रहा।