enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भुईमाढ़ में बना कंटेमेंट एरिया,कोरोना पीडित के पडोसी हुए कोरेंटाइन .....

भुईमाढ़ में बना कंटेमेंट एरिया,कोरोना पीडित के पडोसी हुए कोरेंटाइन .....

सीधी/भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- शुक्रवार को आई रिपोर्ट में आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुईमाड के एक 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाँजिटिव आई, जिसके बाद क्षेत्र मे भय का महौल बन गया, पाँजिटिव केश मिलने के 20 घंटे बाद कोरोना पाँजिटिव व्यक्ति को एम्बुलेंस से सीधी आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती के लिए भेजा गया हैं, साथ पंचायत सचिव द्वारा संम्पर्क मे आने वाले लोगों की हिस्ट्री तालाशी जा रही है, वहीं कोरोना पेशेंट के घर के आजू बाजू मे कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है, जिसको पूरी तरह लाँक किया गया है, वही कंटेनमेंट एरिया बनाते समय मौजूद अधिकारियों मे भुईमाड राजस्व निरीक्षक सुखदेव कुशवाहा, भुईमाड पटवारी लक्ष्मण साकेत, थाना प्रभारी भुईमाड सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल यादव, पंचायत भुईमाड प्रभारी सचिव सुखेन्द्र कुमार बैश्य, के साथ साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे,।

साथ हीअधिकारियों द्वारा प्रत्येक दुकान दारों को हिदायत दी गई है कि आप सभी लोग समाजिक दूरी का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, दुकानों के सामने रस्सी लगायें, सैनेटाइजर का उपयोग करें ग्राहकों के लिए पानी एवं साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करें, फालतू की भीड़ ना इकट्ठा करें, साथ ही सभी नियमों का पालन करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Leave a Comment